झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीपी सिंह ने पीएम आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों और ठेकेदारों को लगाई फटकार - Minister CP Singh

राजधानी के ईस्ट जेल रोड स्थित पुराने जेल परिसर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का मंत्री सीपी सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर अधिकारियों और ठेकेदारों की क्लास लगाई.

निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सीपी सिंह

By

Published : Jul 16, 2019, 1:50 PM IST

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को ईस्ट जेल रोड स्थित पुराने जेल परिसर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां के लोगों ने घटिया निर्माण कार्य की शिकायत की जिस पर उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

देखें पूरी खबर

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया है. इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने सरना स्थल पर सेफ्टी टैंक बनाने की भी शिकायत की. जिसके बाद नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को उस स्थल को सामान्य बनाने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने किसी भी तरह के घटिया निर्माण के करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें-मरहम लगाने पहुंचे विधायक पर फूटा लोगों का गुस्सा, पूछा- जब घर तोड़े जा रहे थे तब कहां थे?

2 हजार परिवारों को मिलेगा आशियाना
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे पुराने जेल परिसर में फ्लैट निर्माण में लगभग 2 हजार आदिवासी परिवारों को उनका ठिकाना मिलेगा. इसके साथ ही पारंपरिक पूजा को ध्यान में रखते हुए फ्लैट के पास सरना स्थल के लिए जमीन भी छोड़ी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details