झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जानिए, विधायक निधि से सीपी सिंह कैसे करते हैं जरुरतमंदों की मदद - रांची में विधायक सीपी सिंह

कोरोना काल में हर कोई अपने-अपने स्तर से जरुरतमंदों की सहायता करने में जुटा है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने अपने विधायक निधि से जरूरतमंदों के खाते में एक-एक हजार रुपया देकर मदद कर रहे हैं. वहीं वार्ड पार्षदों की अनुशंसा पर हरेक वार्ड में 50-50 लोगों की अनुशंसा पार्षदों के जरिए की जा रही है.

CP Singh helping needy with MLA fund during corona period in ranchi
विधायक सीपी सिंह

By

Published : Jun 4, 2021, 1:48 PM IST

रांची:लॉकडाउन में रोजगार के संकट को देखते हुए विधायक सीपी सिंह ने विधायक निधि से प्रत्येक वार्ड के 50-50 गरीबों के बीच 1,000 रुपया देने की घोषणा की थी. इसके लिए हर वार्ड के पार्षदों से वहां रह रहे 50 अत्यंत गरीबों को चिन्हित कर सूची मांगी गई थी. अभी तक 1500 ऐसे लोगों की सूची तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें-बसंत सोरेन ने विधायक निधि से दिए दो एंबुलेंस, DC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किस तरह दी जा रही है सहायता राशि

विधायक सीपी सिंह की विधायक निधि से सहायता राशि देने के लिए डीडीसी और सीओ को अनुशंसा की जाती है. लाभुक का बैंक खाता, आधार नंबर और पार्षद की अनुशंसा होना अनिवार्य है. विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि अब तक एक हजार से अधिक जरूरतमंदों को राशि भेजी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details