आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज - vaccine news
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की गति बढ़ाने को लेकर तैयारियां तेज हैं. जून महीने के 12 दिनों में लगभग 05 लाख 70 हजार 810 डोज वैक्सीन झारखंड लाई जाएगी. इनमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन की डोज शामिल होंगी.
कोरोना वैक्सीन
By
Published : Jun 19, 2021, 10:37 AM IST
रांचीः झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने की तैयारियों के बीच जून के बचे 12 दिनों में 05 लाख 70 हजार 810 डोज वैक्सीन झारखंड आने की संभावना है. इसमें 04 लाख 50 हजार 960 डोज कोविशील्ड (Covishield) की होगी और 01 लाख 19 हजार 850 डोज कोवैक्सीन (Covaxine) की होगी. इसमें से आज शनिवार को कोविशील्ड के 81 हजार 520 डोज लाए जाएंगे.
21 जून से वैक्सीन निजी अस्पताल भी अपने यहां वैक्सीनेशन के लिए ले सकते हैं. इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों से उन्हें वैक्सीन लेना होग पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी. रेडक्रॉस सहित राज्य के 07 संस्थानों ने मंथली डिमांड की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है.
कहां कितनी डिमांड
झारखंड के रेडक्रॉस में कोविशील्ड के 15000 डोज और कोवैक्सीन (Covaxine) के 5000 डोज की डिमांड है.
मेडिका हॉस्पिटल रांची में कोवैक्सीन के 10000 डोज, मेडीटरीना हॉस्पिटल जमशेदपुर में कोविशील्ड की 3000 डोज, लाइफ केयर हॉस्पिटल हजारीबाग में कोविशील्ड की 2000 डोज, द होप हॉस्पिटल रामगढ़ में कोविशील्ड की 3000 डोज, रानी हॉस्पिटल रांची में कोविशील्ड की 3000, Kmm हॉस्पिटल बोकारो में कोवैक्सीन की 1000 डोज की जरूरत है.