झारखंड

jharkhand

आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज

By

Published : Jun 19, 2021, 10:37 AM IST

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की गति बढ़ाने को लेकर तैयारियां तेज हैं. जून महीने के 12 दिनों में लगभग 05 लाख 70 हजार 810 डोज वैक्सीन झारखंड लाई जाएगी. इनमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन की डोज शामिल होंगी.

corona vaccine will be brought in Jharkhand
कोरोना वैक्सीन

रांचीः झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने की तैयारियों के बीच जून के बचे 12 दिनों में 05 लाख 70 हजार 810 डोज वैक्सीन झारखंड आने की संभावना है. इसमें 04 लाख 50 हजार 960 डोज कोविशील्ड (Covishield) की होगी और 01 लाख 19 हजार 850 डोज कोवैक्सीन (Covaxine) की होगी. इसमें से आज शनिवार को कोविशील्ड के 81 हजार 520 डोज लाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने की तैयारी में जुटी झारखंड सरकार, जानिए केंद्र से किन मशीनों की मांग की

जानें किस दिन कितनी वैक्सीन आएगी

राज्य को जून महीने में मिलने वाली वैक्सीन का शेड्यूल इस प्रकार है-

तारीख वैक्सीन डोज
19-06-2021 कोविशील्ड 81520
21-06-2021 कोविशील्ड 82560
24-06-2021 कोविशील्ड 122800
26-06-2021 कोविशील्ड 82040
27-06-2021 कोविशील्ड 82040

ये भी पढ़ें-WHO के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, जानिए सीरो सर्वे रिपोर्ट के मायने

कोवैक्सीन की कब आएगी, कितनी डोज

तारीख वैक्सीन डोज
25-06-2021 कोवैक्सीन 45760
28-06-2021 कोवैक्सीन 61010
29-06-2021 कोवैक्सीन 13080

स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन की डिमांड

21 जून से वैक्सीन निजी अस्पताल भी अपने यहां वैक्सीनेशन के लिए ले सकते हैं. इसके लिए वैक्सीन निर्माता कंपनियों से उन्हें वैक्सीन लेना होग पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी. रेडक्रॉस सहित राज्य के 07 संस्थानों ने मंथली डिमांड की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है.

कहां कितनी डिमांड

  1. झारखंड के रेडक्रॉस में कोविशील्ड के 15000 डोज और कोवैक्सीन (Covaxine) के 5000 डोज की डिमांड है.
  2. मेडिका हॉस्पिटल रांची में कोवैक्सीन के 10000 डोज, मेडीटरीना हॉस्पिटल जमशेदपुर में कोविशील्ड की 3000 डोज, लाइफ केयर हॉस्पिटल हजारीबाग में कोविशील्ड की 2000 डोज, द होप हॉस्पिटल रामगढ़ में कोविशील्ड की 3000 डोज, रानी हॉस्पिटल रांची में कोविशील्ड की 3000, Kmm हॉस्पिटल बोकारो में कोवैक्सीन की 1000 डोज की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details