झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

COVID-19 : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 34 - कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छह अप्रैल को शाम छह बजे तक (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 318 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

covid 19 trackor or bihar
कोविड-19

By

Published : Apr 7, 2020, 6:37 PM IST

पटना:भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 114 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 4421 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

अब तक का अपडेट

दो दिनों से राहत की खबर आने के बाद मंगलवार का दिन सब मंगल नहीं रहा. दो महिलाओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सिवान की रहने वाली दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. आरएमआरआई की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है. बिहार में कुल आंकड़ा 34 हो गयी है.

अरब कंट्री से लौटी हैं दोनों महिलाएं

इसमें से एक 45 साल की है तो वहीं दूसरी महिला 22 साल की है. अरब देशों का दौरा कर लौटी है. 21 मार्च को बिहार लौटी हैं. स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी इसमें. बिहार में कोरोना से एक की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोग ठीक होकर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details