रांची: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम एक संबोधन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि अचानक से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. हमें तत्परता दिखाते हुए और कोविड-19 के तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए और उनको हराना है और सतर्कता बरतनी है लेकिन क्या राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पीएम के सावधानी बरतने की अपील का कुछ असर हुआ है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत के टीम पहुंची लेकिन जो नजारा दिखा वह चौंकाने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए और कोरोना महामारी पर कई बड़ी बातें कही है. प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में रिकवरी रेट काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन गया है लेकिन कोरोना नहीं. उन्होंने कई बातों पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को एकजुट होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोरोना के कारण देश में हालात बिगड़ने नहीं देना है. यह समय ऐसा मानने का नहीं है कि कोरोना वायरस चला गया है. आपकी लापरवाही परिवार को संकट में डाल सकती है. इसलिए यह समय लापरवाही का नहीं है. हमें सावधानियां बरतनी है, उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया है .यह ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने आपको, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.