झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CCL ने किया कोविड-19 जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन, दी गई निःशुल्क दवा और चिकित्सीय सलाह - CCL ने किया कोविड-19 जागरूकता प्रोग्राम

सीसीएल रांची ने कोरोना से बचाव के लिए ‘कोविड-19 जागरूकता प्रोग्राम’ का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों और बच्चों को निःशुल्क दवा के साथ चिकित्सीय सलाह दी गई.

Covid 19 awareness program
कोविड-19 जागरूकता प्रोग्राम

By

Published : Sep 27, 2020, 7:58 AM IST

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करते हुए कोविड-19 जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीसीएल की केंद्रीय अस्‍पताल गांधीनगर की मेडिकल टीम ने ‘कोविड-19 जागरूकता प्रोग्राम’ में बच्‍चों, बुजुर्गों और महिलाओं को कोविड-19 से संबंधित अद्यतन जानकारी दी. इसके अलावा दवाइयां, मास्‍क और सेनेटाइजर का नि:शुल्‍क वितरण किया गया.

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद डिजिटल मोड संबोधित करते हुए संदेश दिया कि कंपनी अपना सामाजिक दायित्‍व समझते हुए राष्‍ट्र की उर्जा आवश्‍यकता को पूरा कर रही है. उन्‍होंने सीसीएल के कोरोना वारियर्स के बारे में भी कहा कि कंपनी महामारी के संकट काल में भी स्‍टेकहोल्‍डर्स को खाद्य सामग्री एवं अन्‍य कार्य के माध्‍यम से मदद कर रही है. सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन कोविड-19 एवं जनकलयाणकारी योजनओं को खुद निगरानी कर रहे हैं और प्रेरित भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देर रात युवक की हत्या, पैसे के विवाद में सीने में उतार दी 3 गोली


प्रोग्राम में लगभग 100 ग्रामीणों सहित बच्चों कों निःशुल्क दवा एवं चिकित्सीय सलाह प्रदान की गई, साथ ही सीसीएल के चिकित्‍सकों ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया. चिकित्‍सक टीम ने बताया कि आप किस तरह से सोशल डिस्‍टेंसिंग, स्‍वच्‍छता, सेनेटाइजर, मास्‍क का प्रयोग कर कोरोना से बच सकते हैं.

प्रोग्राम के सफल आयोजन में सीएमओ इंचार्ज जन-आरोग्‍य केन्‍द्र, डॉ. अंजना झा, डॉ. रागिनी श्रीवास्‍तव, नर्स झुमुर, कमलेश पंडित, हरमन खलखो और अन्‍य का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा. ग्रामीणों ने इस स्‍वास्‍थ्‍य प्रोग्राम पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस आयोजन के लिए सीसीएल को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details