झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में प्रवेश परीक्षा का रास्ता साफ, झारखंड हाई कोर्ट ने की अभ्यर्थियों की याचिका खारिज - झारखंड हाई कोर्ट

झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के प्रवेश परीक्षा लेने को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने इस मामले में दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया.

jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Sep 11, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 10:36 PM IST

रांची: क्लैट से अलग होकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के प्रवेश परीक्षा लेने को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने मामले में अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के प्रवेश परीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया. कोर्ट के आदेश के बाद अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु को क्लैट से अलग होकर प्रवेश परीक्षा लेने की छूट मिल गई है.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु की यह प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को होनी है. वहीं, क्लैट की परीक्षा 28 सितंबर को होनी है. मामले में गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश शंकर की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस संबंध में रेनिया धर और अन्य ने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में नामांकन क्लैट से होता था, लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी ने अलग से प्रवेश परीक्षा ले रहा है, जो उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें:हजारीबागः गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड में सिविल कोर्ट का फैसला, 5 लोग दोषी करार

केंद्र सरकार और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु की ओर से बताया गया कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. यूनिवर्सिटी अलग से परीक्षा ले सकता है. दोनों की ओर से अदालत में अदालत के क्षेत्राधिकार का भी मुद्दा भी उठाया गया था. अदालत को बताया गया कि यह मामला पूरे देश से जुड़ा है. ऐसे में झारखंड हाई कोर्ट इस पर सुनवाई नहीं कर सकता, जबकि प्रार्थियों का कहना था कि झारखंड के छात्र भी क्लैट के माध्यम से परीक्षा में शामिल होकर बेंगलुरु में नामांकन लेना चाहते हैं. इस कारण झारखंड हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर सकता है. मामले में कंसोर्टियम कॉलेज की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने पैरवी की.

Last Updated : Sep 11, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details