झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोर्ट ने मांगा लालू यादव के चिकित्सकों से पूरी हेल्थ रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश के बाद लालू यादव का कराया जाएगा जांच - आरेजेडी सुप्रीमो लालू यादव

बिहार से लालू यादव से मुलाकात करने आने वाले नेताओं में पूरी तरह से कमी हो गई है. अधिकतर नेतागण अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं. वहीं लालू यादव का इलाज कर रहे हैं उनके मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए कहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी पूर्व की अपेक्षा बेहतर है.

lalu-yadav
लालू यादव

By

Published : Oct 17, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 9:31 PM IST

रांची: लगातार दूसरे शनिवार भी कोई मुलाकाती लालू यादव से मिलने नहीं पहुंचा. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी अपने प्रत्याशियों का चयन कर देने के बाद बिहार से लालू यादव से मुलाकात करने आने वाले नेताओं में पूरी तरह से कमी हो गई है. अधिकतर नेतागण अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं.

देखें पूरी खबर
वहीं दूसरी तरफ लालू यादव का इलाज कर रहे हैं उनके मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए कहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी पूर्व की अपेक्षा बेहतर है, पहले पेइंग वार्ड में संक्रमण का खतरा बना हुआ रहता था जिससे वे खुद भयभीत रहा करते थे. अब केली बंगलो में शिफ्ट किए जाने के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं उन्हें शुगर है और शुगर पेशेंट को टहलना काफी जरूरी होता है जिसे वह केली बंगलों में पूरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लॉकडाउन के प्रतिबंध पत्रांक संख्या की ओर आकृष्ट कराया ध्यान



वहीं डॉ उमेश प्रसाद ने बताया है कि कोर्ट ने लालू यादव के एक मामले में जमानत के बाद उनके स्वास्थ्य का पूरी रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा गया है जिसे जल्द पूरी स्वास्थ्य जांच कर कोर्ट को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Oct 17, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details