रांची: लगातार दूसरे शनिवार भी कोई मुलाकाती लालू यादव से मिलने नहीं पहुंचा. माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी अपने प्रत्याशियों का चयन कर देने के बाद बिहार से लालू यादव से मुलाकात करने आने वाले नेताओं में पूरी तरह से कमी हो गई है. अधिकतर नेतागण अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं.
कोर्ट ने मांगा लालू यादव के चिकित्सकों से पूरी हेल्थ रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश के बाद लालू यादव का कराया जाएगा जांच - आरेजेडी सुप्रीमो लालू यादव
बिहार से लालू यादव से मुलाकात करने आने वाले नेताओं में पूरी तरह से कमी हो गई है. अधिकतर नेतागण अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं. वहीं लालू यादव का इलाज कर रहे हैं उनके मुख्य चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य का अपडेट देते हुए कहा है कि लालू यादव का स्वास्थ्य अभी पूर्व की अपेक्षा बेहतर है.
![कोर्ट ने मांगा लालू यादव के चिकित्सकों से पूरी हेल्थ रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश के बाद लालू यादव का कराया जाएगा जांच lalu-yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9214672-thumbnail-3x2-lalu.jpg)
लालू यादव
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, लॉकडाउन के प्रतिबंध पत्रांक संख्या की ओर आकृष्ट कराया ध्यान
वहीं डॉ उमेश प्रसाद ने बताया है कि कोर्ट ने लालू यादव के एक मामले में जमानत के बाद उनके स्वास्थ्य का पूरी रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा गया है जिसे जल्द पूरी स्वास्थ्य जांच कर कोर्ट को सौंपा जाएगा.
Last Updated : Oct 17, 2020, 9:31 PM IST