झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में डबल मर्डर, पति के सिर पर प्रहार, पत्नी का गला रेता, डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका

राजधानी रांची में एक दंपति की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. दंपति की लाश सबसे पहले भांजे ने देखी. उसका कहना है कि दंपति ने आपसी लड़ाई में एक दूसरे को मार डाला. वहीं, पुलिस को हत्या की आशंका है. मामले की छानबीन जारी है.

couple murdered in ranchi
दंपति की हत्या का मामला

By

Published : Feb 27, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:25 AM IST

रांची:राजधानी रांची में शुक्रवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है. गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड तितली टोली में एक बंद कमरे में दंपति की लाश बरामद की गई. पति के सिर और गले में प्रहार किया गया है, जबकि पत्नी का गला रेता गया और सीने में भी नुकीले हथियार से प्रहार के निशान देखे गए हैं. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल की गई किसी भी प्रकार का धारदार या नूकीला हथियार बरामद नहीं किया गया है. हत्यारे हथियार अपने साथ ले गए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डायन बिसाही के शक में हत्या की आशंका

पुलिस डायन बिसाही के शक में हत्या के बिंदू पर जांच कर रही है. मृतकों में कांके थाना क्षेत्र के काेंगे जयपुर निवासी 45 वर्षीय तेतरू पाहन और 40 वर्षीय पत्नी लखिया देवी शामिल हैं. दोनों पिछले 15 सालों से तितली टोली स्थित अपने भांजा विजय पाहन के घर पर रह रहे थे. वह एक प्ले स्कूल में खलासी का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद रहने के कारण फिलहाल वह माली का काम कर रहा था. पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि तेतरू पाहन की कोंगे गांव में पैतृक संपत्ति है जिसके विवाद में यह हत्या की गई हो, दूसरा पहलू यह भी देखा जा रहा है कि महिला से दुष्कर्म के लिए घर में घुसे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया हो. सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर गोंदा थाने की पुलिस पहुंची. बाद में सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार भी पहुंचे थे. इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलवायी गयी. एफएसएल की टीम ने बारीकी से सभी नमूने एकत्र किए हैं.

ये भी पढ़ें-गुमला में अंधविश्वास के कारण 5 लोगों की हुई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी

कमरे का दरवाजा भीतर से नहीं था बंद

जिस कमरे में दंपति की लाश मिली है वह कमरा भीतर से बंद नहीं था, जबकि बाहर से भी कुंडी बंद नहीं की गयी थी. पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन करीब 12.30 बजे भांजा दंपति के कमरे के पास से गुजर रहा था. दरवाजे को थोड़ा धक्का देने पर दरवाजा खुल गया, फिर देखा कि दरवाजे के पास खून बह रहा था, जबकि दोनों पति पत्नी की लाश खून से सनी हुई पड़ी थी. यह देखकर वह आश्चर्य में पड़ गया. इसके बाद तुरंत गोंदा थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री आदिवासी हैं हिंदू नहीं, अमर बाउरी को इलाज की जरूरत: इरफान अंसारी

परिचित का हाथ होने की आशंका

घटनास्थल जिस जगह पर है उसके दोनों ओर घर हैं. एक पतला गलियारा नुमा रास्ता होकर उस कमरे तक पहुंचा जा सकता है. ऐसे में यह संभाव है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. चूंकि कोई बाहरी व्यक्ति वहां घुसकर घटना को अंजाम देगा तो आसपास के लोग शोर और संघर्ष की आवाज जरूर सुनते. पुलिस इन पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-ये महिला की मौत नहीं, दम तोड़ता सिस्टम है, खाट पर लादकर गर्भवती को अस्पताल लाया, गेट पर ही हो गई मौत

भांजा के बयान पर उलझी पुलिस

तेतरू पाहन का भांजा विजय पाहन के बयान पर पुलिस थोड़ी उलझ कर रह गई, क्योंकि भांजे ने बताया था कि दंपति ने झगड़ा करने के बाद एक दूसरे की हत्या कर दी है. इससे पुलिस को शुरुआत में मामला आत्महत्या का लगा, लेकिन छानबीन के बाद पता चला कि मामला विशुद्ध रूप से हत्या का है. फिलहाल पुलिस भांजा सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details