झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022: तीसरे और चौथे चरण की मतगणना कल, अनुमंडल मुख्यालयों में सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग - झारखंड न्यूज

झारखंड में तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को होगी. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.

Counting of votes in Jharkhand
पंचायत चुनाव 2022

By

Published : May 30, 2022, 4:43 PM IST

Updated : May 30, 2022, 6:00 PM IST

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार को होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जायेगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारी की है. तीसरे चरण का मतदान 24 मई को हुआ था और चौथे चरण की वोटिंग 27 मई को हुई थी.

यह भी पढ़ेंःगोड्डा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण हंगामा, मतपेटी में डाला गया पानी,काफी देर तक मतदान बाधित




राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि तीसरे और चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना 31 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और उनके एजेंट के लिए पास निर्गत कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के दो घंटे बाद ही शुरुआती रुझान आने लगेगा.

जानकारी देते राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि काउंटिंग स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावे अन्य लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया दो जून तक पूरी होने की संभावना है. इसके बाद जिला स्तर पर गजट प्रकाशित होगी. आयोग ने जून महीने में अप्रत्यक्ष निर्वाचन करा लेने के लिए सभी जिलों को चिठ्ठी भेज दी है. अप्रत्यक्ष निर्वाचन में उप मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष और जिला परिषद उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की ओर से किया जायेगा. जिला स्तर पर गजट प्रकाशन के बाद जून के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी. इस बैठक में सबसे पहले शपथ ग्रहण कराया जायेगा.



मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले स्ट्रांग रूम में रखे बैलेट बॉक्स को काउंटिंग हॉल में लाया जायेगा. काउंटिंग हॉल प्रखंडवार बनाया गया है, जहां एक टेबल पर एक मतदान केंद्र का बक्सा खोला जायेगा. बैलेट बॉक्स में डाले गए मतपत्रों को मिलाकर उसका वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग अलग बंडल बनाकर रखा जायेगा. बता दें कि चारों पद के लिए अलग अलग रंगों के बैलेट पेपर हैं, जिसे छांटने के बाद बंडल बनाया जायेगा. इसके बाद सबसे पहले वार्ड सदस्य पद के मतपत्रों की काउंटिंग की जायेगी. इसके बाद मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और अंत में जिला परिषद सदस्य के मतपत्रों की गिनती की जायेगी. इस दौरान प्रत्याशियों के एजेंट काउंटिंग हॉल में मौजूद रहेंगे. रांची के पंडरा बाजार समिति में बने काउंटिंग सेंटर पर तीसरे और चौथे चरण में हुए ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, सिल्ली, खलारी, बुढमू, चान्हो, मांडर और रातू प्रखंड का मतगणना कार्य होगा.

Last Updated : May 30, 2022, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details