रांची:आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए के घर से मिले करोड़ों रुपए की गिनती पूरी कर ली गई है. रुपए की गिनती पूरी होने के बाद बैंक कर्मी अपने साथ लाए रुपए गिनने वाली मशीनों को वापस लेकर चले गए. रेड के दौरान उन्हें इतने पैसे मिले थे कि उसे गिनने के लिए मशीन लाने पड़ी थी.
ये भी पढ़ें:झारखंड में ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया बयान, कार्रवाई को बताया बीजेपी की गीदड़ भभकी
शुक्रवार को ईडी की टीम को दोपहर करोड़ों की रकम सीए सुमन कुमार सिंह के आवास से मिले थे. पांच सौ, दो हजार और सौ रुपये की गड्डियों में रखी यह राशि अलमारी में रखी थी. ईडी के अधिकारियों को पैसे मिले तो अधिकारी भौंचक्क रह गए. अफसरों ने पैसों की गिनती के लिए स्थानीय ईडी के अधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद आनन फानन में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से रिक्यूजिशन भेजकर पैसों की गिनती करने वाली मशीन की मांग की गई.
जिसके बाद सेंट्रल बैंक के चार अफसर मौके पर पहुंचे. अफसरों ने नोट की काउंटिंग की जिसके बाद तकरीबन 17 करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आयी. शाम के 8 बजे बैंक के अफसरों की टीम नोटों की गिनती कर सीए सुमन कुमार सिंह के सोनाली अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से बाहर निकली. ईडी ने सीए के पैंटालूंस स्थित दफ्तर से भी कई कागजात जब्त किए हैं.
वहीं, अभी भी सीए सुमन कुमार ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार अभी भी कई जगह पैसे छिपाकर रखे गए हैं, जिसकी जानकारी सुमन कुमार के पास है. दूसरी तरफ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर अभी भी ईडी की टीम जमी हुई है. देर रात तक छापेमारी चलने की बात कही जा रही है.