रांची: झारखंड में भी अब निजी जांच घरों में कोरोना जांच की कीमत में कमी लाई गई है. अब 2400 रुपए कर दिया गया है, जबकि पहले इसी जांच के लिए लोगों को 4500 रुपये चुकाने पड़ते थे. आईसीएमआर के आदेश के आलोक में झारखंड स्वास्थ विभाग ने भी निजी जांच घरों को आदेश जारी करते हुए जांच की दरों में कमी लाने को कहा गया था.
इसको लेकर निजी जांच घरों के संचालक और स्वास्थ्य विभाग के बीच विचार-विमर्श होने के बाद यह तय किया गया कि अब झारखंड में भी कोरोना जांच के लिए राज्यवासियों को 4500 रुपए की जगह 2400 रुपए चुकाने पड़ेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब से झारखंड में कार्यरत सभी निजी जांच घर में कोरोना जांच के लिए राज्यवासियों को 2400 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे.