झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में अब 2400 रुपए में होगी कोरोना की जांच - झारखंड में कोरोना जांच

झारखंड में अब निजी जांच घरों में कोरोना जांच की कीमतों में कमी आई है. स्वास्थ विभाग ने अधिसूचना जारी की है कि अब 2400 रुपए में जांच किए जाएंगे.

Cost of corona test decreased in Jharkhand
स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jun 30, 2020, 11:13 AM IST

रांची: झारखंड में भी अब निजी जांच घरों में कोरोना जांच की कीमत में कमी लाई गई है. अब 2400 रुपए कर दिया गया है, जबकि पहले इसी जांच के लिए लोगों को 4500 रुपये चुकाने पड़ते थे. आईसीएमआर के आदेश के आलोक में झारखंड स्वास्थ विभाग ने भी निजी जांच घरों को आदेश जारी करते हुए जांच की दरों में कमी लाने को कहा गया था.

स्वास्थ विभाग का आदेश

इसको लेकर निजी जांच घरों के संचालक और स्वास्थ्य विभाग के बीच विचार-विमर्श होने के बाद यह तय किया गया कि अब झारखंड में भी कोरोना जांच के लिए राज्यवासियों को 4500 रुपए की जगह 2400 रुपए चुकाने पड़ेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब से झारखंड में कार्यरत सभी निजी जांच घर में कोरोना जांच के लिए राज्यवासियों को 2400 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे.

ये भी देखें- झारखंड में होगी तीन राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता, हॉकी इंडिया ने की घोषणा

2400 रुपये में ही सैंपल कलेक्शन डॉक्यूमेंटेशन और आदि फीस भी समाहित रहेंगे. गौरतलब है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में आईसीएमआर से सहमति बनाते हुए राज्यवासियों के लिए यह पहल की है जो निश्चित रूप से अब लोगों को इस फैसले के बाद थोड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details