झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः धान खरीद में फर्जीवाड़ा, कंप्यूटर ऑपरेटर ने बनाई किसान की फर्जी आईडी - झारखंड खबर

फर्जीवाड़े को लेकर कई कानून बने हैं. सरकारी कार्यालयों में फर्जीवाड़े न हो इसके लिए भी कई व्यवस्था की गई है, लेकिन फर्जीवाड़ा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा. फर्जीवाड़े की अब एक खबर चान्हो प्रखंड से जुड़ी है. जहां धान खरीद में कंप्यूटर ऑपरेटर ने फर्जीवाड़ा किया है.

धान खरीद में फर्जीवाड़ा

By

Published : Aug 5, 2019, 11:13 PM IST

रांची: चान्हो प्रखंड में धान खरीद में कंप्यूटर ऑपरेटर का फर्जीवाड़ा सामने आया है. ऑपरेटर ने किसानो की फर्जी आइडी बनाकर 5 लाख 70 हजार रूपए अपने खाते में डाल लिए. मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल वर्ष 2018-19 में धान अधिप्राप्ति के क्रम में धान अधिप्राप्ति केंद्र चटवल लैंपस लिमिटेड के द्वारा धान की खरीद की गई थी. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार मिश्रा ने किसान की फर्जी आईडी बनाकर 5,70, हजार रुपए अपने खाते में हस्तांतरित कर लिए. मामले की जानकारी के बाद चान्हो के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जोसेफ किंडो को अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details