रांची: राजधानी रांची में लगातार बिना नक्शे के भवन निर्माण किए गए हैं और वर्तमान में भी अवैध भवनों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से रेगुलराइज करने की स्कीम भी लाई गई थी, लेकिन फिर भी लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम अब इनके खिलाफ यूसी केस करने की तैयारी कर रहा है.
इसको लेकर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने बिना नक्शे से बने भवनों को रेगुलराइज करने के लिए स्कीम भी चलाई है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में अब निगम पदाधिकारियों के द्वारा लगातार बिना नक्शों के बने भवन की जांच की जा रही है. वर्तमान में बन रहे अवैध भवनों के निर्माण पर रोक भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने समय देने के बावजूद नक्शा नहीं बनाया है और निगम में जमा नहीं किया है. उनके खिलाफ यूसी केस करने की तैयारी की जा रही है ताकि शहर में वैध तरीके से काम चल सके.