झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः नगर नगम की लोगों से अपील, शहर को स्वच्छ रखने में करें मदद - डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय

स्वच्छ वातावरण में सुख समृद्धि के त्योहार दीपावली को लोग मना सके. इसके लिए निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि बारिश के कारण सफाई अभियान में दिक्कतें जरूर आईं. निगम ने लोगों से अपील की है कि सफाई अभियान में सहयोग करें और दीपावली मनाने के बाद घर से निकलने वाले कचरे को सड़क पर न फेंके.

सड़क पर कचरा का ढेर

By

Published : Oct 27, 2019, 4:54 PM IST

रांची: दीपावली से पहले गली मोहल्लों की सफाई की जाती थी, सड़कों से कचरा उठाया जाता था. वहीं इस बार बारिश होने के कारण सफाई नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से कचरे के बीच लोग दीपावली मनाने को मजबूर है. हालांकि निगम की ओर से युद्धस्तर पर सफाई का काम चलाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

नगर निगम गली मोहल्ले में जमा कचरे के अंबार को उठाने के लिए विशेष सफाई अभियान चला रहा है. इसके साथ ही आम लोगों से अपील भी की गई है कि सड़क पर कचरा न फेंकें. निगम की गाड़ियों का इंतजार करें ताकि शहर गंदा होने से बच सके.

ये भी देखें- जानिए बच्चे किस नाम से पुकारते हैं पटाखों को, रोचक है ये जानकारी

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि दीपावली में स्वच्छता के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है ताकि स्वच्छ भारत अभियान को भी सफल बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएं लेकिन घर के कचरे को सड़क पर न फेंकें. निगम की गाड़ियों का इंतजार जरूर करें. जिससे शहर में स्वच्छता भी बरकरार रहे. निगम की तरफ से विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. ये अभियान दीपावली के साथ-साथ छठ महापर्व तक चलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details