झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना से 2 की मौत, 27 मरीज, देश भर में अब तक 353 लोगों की गई जान - कोरोना वायरस न्यूज

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 10,815 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 9,272 का इलाज चल रहा है. 1189 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 353 मौतें हुई हैं. बता दें कि पछिले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस सामने आए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, jharkhand corona tracker, corona tracker jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 14, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 8:21 PM IST

रांचीः झारखंड में तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 2 हिंदपीढ़ी और 1 सिमडेगा का मामला सामने आया है. सिमडेगा में मिला मरीज तबलीगी जमात से जुड़ा बताया गया है.

रांची के सभी मामले अब तक हिंदपीढ़ी इलाके के

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 27 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है.

बोकारो में 9 मरीज

बता दें कि बोकारो में 9 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक (रहने वाला गिरिडीह का) मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही गिरिडीह में एक और सिमडेगा से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जो तबलीगी जमात से जुड़ा बताया गया है.

जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या

  • रांची- 13
  • बोकारो-09
  • हजारीबाग-02
  • कोडरमा-1
  • गिरिडीह-1
  • सिमडेगा-1
Last Updated : Apr 14, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details