रांचीः झारखंड में रविवार को कोरोना के दो और नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार दोनों बोकारो के हैं, जिनका सैंपल रांची के रिम्स में जांच के लिए भेजा गया था. इस तरह से सूबे में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 (दो की मौत) हो गई है.
बोकारो में मिले 8 मरीज
बता दें कि बोकारो में 08 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक (रहने वाला गिरिडीह का) मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के दोनों नए कोरोना पॉजिटिव पुरुष हैं. उनकी उम्र साठ साल के आस-पास बताई जा रही है.
देर रात दफनाया गया
वहीं, रांची में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर काफी हंगामा हुआ. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में देर रात शव को सुपुर्द ए खाक किया गया.