रांचीः झारखंड में राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 14 हो गई. अब तक बोकारो से कुल 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, लेकिन गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया.
रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है, तो दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं तीसरा बोकारो में पॉजिटिव मिला. साथ ही चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी में ही मिला है. बाकी मरीज जो मिले हैं वो हिंदपीढ़ी और बोकारो के ही हैं.
झारखंड का पहला कोरोना मरीज
झारखंड का पहला कोरोना मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से मिला. दरअसल, मलेशिया से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसे रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
झारखंड का दूसरा कोरोना मरीज
दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की बात करें तो हजारीबाग में मिला है. वह शख्स शादी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक शादी समारोह में शामिल होकर हजारीबाग लौटा था और जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.