झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 4 मरीज, देश भर में अब तक 85 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देशभर में अब तक 3 हजार 219 कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 85 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. सरकार के मुताबिक 274 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, jharkhand lockdown, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 6, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:06 AM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी चार कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में दो कोरोना से ग्रसित हैं, तो तीसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और चौथा बोकारो में कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं रिम्स में एक और हजारीबाग में एक संदिग्ध की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची

कोरोना वायरस संकट

बता दें कि कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती औक मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details