झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 3 मरीज, दो संदिग्ध की मौत - india lockdown

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चार अप्रैल की शाम छह बजे तक (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 3374 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 266 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Corona virus Update jharkhand, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, india lockdown, jharkhand lockdown
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 5, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 12:31 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है, तो दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं तीसरा मरीज बोकारो में मिला है, जो कुछ दिन पहले बांग्लादेश से लौटा है.

2 संदिग्ध की मौत

वहीं, हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन में भर्ती एक संदिग्ध की मौत हो गई. इधर शनिवार को भी रिम्स में एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

266 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी

पांच अप्रैल को सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है. वहीं 266 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details