झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Corona Updates: झारखंड में कोविड-19 के 2 मरीज, पूरे देश में अब तक 90 लोगों की मौत - india lockdown

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. समाचार एजेंसी की माने तो पिछले 24 घंटे में 8,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है. हालांकि राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 पार कर गई है और कम से कम 90 लोगों की मौत हुई है. 162 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

Corona virus Update jharkhand, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, india lockdown, jharkhand lockdown
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 4, 2020, 9:11 AM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है, तो दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

झारखंड में अब तक 2 मरीज

बता दें कि 55 वर्षीय मरीज विष्णुगढ़ के करगालो का रहने वाला है. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विवाह समारोह से 29 मार्च को लौटा था. वहीं, मलेशिया से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव है, जिसे रिम्स के आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ सब्जी बाजार में लगी भीषण आग, करीब 42 दुकानें जलकर राख

स्वास्थ्य मंत्रालय के अब तक के आंकड़े

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो देश में संक्रमितों की संख्या 2322 बताई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात के 647 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details