रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है, तो दूसरा हजारीबाग में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
रिम्स के आइसोलेशन में रखा गया है
बता दें कि 55 वर्षीय मरीज विष्णुगढ़ के करगालो का रहने वाला है. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विवाह समारोह से 29 मार्च को लौटा था. वहीं मलेशिया से लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव है, जिसे रिम्स के आइसोलेशन में रखा गया है.
2 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव