रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में खलबली मची हुई है. दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. झारखंड में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आयी एक युवती कोरोना से ग्रसित है. कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिलने के बाद से पूरी हिंदपीढ़ी में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
सीएम ने की अपील
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है. यदि हम पूरी एहतियात न बरतें तो, सभी को कोराना वायरस से खतरा है. यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति, नस्ल को नहीं पहचानता. ऐसे में लोग एक दूसरे का सहारा बनें, ताकि जिन लोगों में लक्षण हो, उनको सामने आने की और जांच कराने की हिम्मत मिले.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी