रिम्स में कोरोना जांच की शुरुआत, नए मशीन से मंगलवार को 4 मरीजों का आएगा रिपोर्ट - Corona virus janch begins in RIMS
रिम्स में मंगलवार से कोरोना जांच की सुविधा बहाल हो गई है. जांच के लिये CFX N 96 रियल टाइम पीसीआर मशीन को लगा दिया गया है.
कोरोना जांच की सुविधा
रांची: रिम्स में मंगलवार से कोरोना जांच की सुविधा बहाल हो गई है. जांच के लिये CFX N 96 रियल टाइम पीसीआर मशीन को लगा दिया गया है. मशीन के लगने के बाद कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच अब रांची में ही की जाएगी. इससे पहले जांच के लिए संदिग्ध का सैंपल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा जाता था. रिम्स में लगे नए मशीन में चार संदिग्धों का सैंपल जांच किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम तक बताई जाएगी.