रांचीः झारखंड में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी अब दूर होगी. इसके लिए कोरोना वैक्सीन की एक बड़ी खेप झारखंड पहुंची है. शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) से कोविशील्ड (Covishield) का 6 लाख डोज विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचा. जहां से उसे नामकुम स्थित स्टेट वेयर हाउस (Namkum State Ware House) ले जाया गया, वहां से अब वैक्सीन को अलग-अलग जिलों को भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड को मिला Covaxine का 58590 डोज, जानिए किन-किन जिलों में भेजी गई वैक्सीन
अब तक की दूसरी सबसे बड़ी खेप
शुक्रवार को विशेष विमान से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के 50 बॉक्स रांची पहुंचा, जिसमें कुल 6 लाख डोज (6 lakh doses) है. इससे पहले 9 अप्रैल को वैक्सीन का सबसे ज्यादा यानी 10 लाख डोज वैक्सीन रांची आया था, आज ये दूसरी सबसे बड़ी खेप 06 लाख की है.
इस महीने फ्री-कोटा से झारखंड को मिलेगा करीब 25 लाख वैक्सीनजुलाई महीने में झारखंड को कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (COVAXIN) मिलाकर करीब 25 लाख वैक्सीन फ्री-कोटा (Free Quota Vaccine) से मिलेगा, जबकि 08 लाख से ज्यादा वैक्सीन निजी संस्थानों के लिए रिजर्व रखा गया है. वैक्सीन अनपैक करते कर्मचारी झारखंड पहुंचे 06 लाख डोज कोविशील्ड वैक्सीन में से 4 लाख 49 हजार 850 वैक्सीन अलग-अलग जिलों में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया है. अलग-अलग जिलों से आए वैक्सीन वैन से स्टेट वेयर हाउस से वैक्सीन अलग-अलग जिलों के लिए भेजा गया है.
जानकारी देते स्वास्थ्य कर्मी और वैक्सीनेशन ऑफिसर किस जिले को मिला कितना वैक्सीन
बोकारो 28600, चतरा 14920, देवघर 20540, धनबाद 37210, दुमका 18240, पूर्वी सिंहभूम 28840, गढ़वा 18490, गिरिडीह 34690, गोड्डा 17940, गुमला 13890, हजारीबाग 23380, जामताड़ा 10710, खूंटी 6907, कोडरमा 9250, लातेहार 10040, लोहरदगा 6050, पाकुड़ 12390, पलामू 26530, रामगढ़ 12820, रांची 38820, साहिबगंज 16390, सरायकेला खरसावां 14620, सिमडेगा 7850 और पश्चिमी सिंहभूम 20640 डोज मिला है.
किस जिले को मिला कितना वैक्सीन
राज्य में अभी तक 57 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोविशील्ड
झारखंड में अबतक 68 लाख 93 हजार 690 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है. जिसमें से 57 लाख 24 हजार 495 लोगों ने कोविशील्ड (Covishield) लिया है. साथ ही 11 लाख 68 हजार 431 लोगों ने कोवैक्सीन (COVAXIN) और 764 लोगों ने स्पुतनिक-वी (Sputnik V)का वैक्सीन लिया है.
इसे भी पढ़ें- आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज
शनिवार से फिर तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार
कोविशील्ड का 6 लाख डोज रांची पहुंचने और एक दो-दिन में कोवैक्सीन का 1 लाख डोज झारखंड को मिलने की जानकारी देते हुए स्टेट वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. अजीत प्रसाद (State Vaccination Officer Dr. Ajit Prasad) ने बताया कि पिछले 02-03 दिनों में टीकाकरण में कमी आई है, उसकी भरपाई ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर कर लिया जाएगा.
गाड़ी से सभी जिलों में भेजा रहा वैक्सीन इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine Out of Stock! राजधानी में टीकाकरण केंद्रों से बैरंग लौटे लोग
राजधानी में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
झारखंड में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार पर पिछले 3 दिनों से ब्रेक लगा है. राज्य में वैक्सीन की घोर कमी के चलते बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को भी बिना वैक्सीन लिए टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) से मायूस लौटते दिखाई दिए. कई वैक्सीनेशन सेंटर पर डोज समाप्त हो गया और ऐसे में मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद भी लोग टीका नहीं ले सके और उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ा. दरअसल 30 जून की शाम आपातस्थिति में केंद्र सरकार की ओर से भेजे लगभग 58 हजार डोज कोवैक्सीन (COVAXIN) का मिला था, जिसे राज्य के 23 जिलों में डिस्ट्रीब्यूट (Distribute) किया गया था, वो डोज शुक्रवार को कई वैक्सीनेशन सेंटर में खत्म हो गया था, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
शनिवार से वैक्सीनेशन की रफ्तार में आएगी तेजी
राज्य के वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. अजीत प्रसाद (State Vaccination Officer Dr. Ajit Prasad) ने माना कि वैक्सीन की कुछ किल्लत हुई है, जिसकी वजह से कई जिलों में टीकाकरण की रफ्तार कम हुई है. लेकिन उन्होंने दावा किया कि कोविशील्ड का 6 लाख डोज वैक्सीन झारखंड पहुंचने के बाद स्थिति में सुधार होगा और शनिवार को फिर से पहले की तरह स्थिति सामान्य हो जाएगी.