रांचीःझारखंड में कोरोना टीकाकरण कार्य में गति लाने के लिए जिला कोविड वैक्सीनेशन नोडल पदाधिकारियों के साथ शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बैठक की. बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूजा पंडालों के पास कोरोना टीकाकरण कैंप (Corona vaccination center in durga puja pandals) लगाए, जहां दूसरा और बुस्टर डोज दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड कोटे की कोरोना वैक्सीन वाराणसी के लोगों के लिए कवच बनेगी, जानिए क्यों भेजा जा रहा टीका
बैठक में सभी जिलों के कोविड वैक्सीनेशन जिला नोडल पदाधिकारी, WHO, JSL, UNICEF और UNDP के प्रतिनिधि हिस्सा लिए. डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सभी अपने जिलों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को सेकेंड डोज और बुस्टर डोज देने के साथ साथ प्रीकॉशन संबंधी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि 12-14 वर्ष और 15-17 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन दिया जाना अनिवार्य है. फस्ट डोज और सेकेंड डोज ससमय लक्ष्य के अनुरूप टीका देना सुनिश्चित करें. बता दें कि बैठक में प्रत्येक जिला के लिए जिलावार प्रतिदिन लक्ष्य दिया गया है. लक्ष्य के अनुरूप ससमय कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है.
NHM झारखंड के अभियान निदेशक ने कहा कि टीकाकरण में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों और पदाधिकारियों पर कारवाई की जाएगी. राज्य के सभी पूजा पंडालों में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के साथ साथ सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के साथ साथ निर्धारित लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने झारखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी लाभार्थी ससमय अपना टीका लगवा लें.