रांची: चक्रवातीय तूफान यास के प्रभाव से रांची में झमाझम बारिश हुई. लगातार बारिश के चलते रांची सदर अस्पताल परिसर के रास्ते में पानी भर गया, जिससे कोरोना सैंपल टेस्ट भी बाधित रहा. इमरजेंसी ओपीडी में भी खराब मौसम के चलते गिनती के मरीज पहुंचे. सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ एमएस आजाद कहते हैं कि खराब मौसम का असर पड़ा है. सदर अस्पताल में जलजमाव को लेकर डॉ आजाद ने कहा कि अस्पताल का निर्माण चल रहा है, इसलिए ऐसी दिक्कत हुई है.
वैक्सीनेशन प्रभावित
राज्यभर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. खराब मौसम का असर कोरोना वैक्सीनेशन पर भी पड़ा है. राजधानी के ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी तो दिखे, लेकिन वैक्सीन लेने के लिये इक्का दुक्का लोग ही पहुंचे. ATI vaccination सेंटर के इंचार्ज यूसुफ दानिश ने बताया कि खराब मौसम के चलते कम लोग ही टीका लेने पहुंच रहे हैं.