रांचीःझारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों को अनुसार पिछले 24 घंटे में 8329 सैंपल की टेस्ट में 132 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 542 हो गई हैं. जबकि 58 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. 7 जुलाई को राज्य में 102 नए मरीज मिले थे और 8 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 132 हो गई है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Corona Updates: गुरुवार को मिले 102 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 468
शुक्रवार को रांची में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले. रांची में 58 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा जमशेदपुर में 19, देवघर में 20, बोकारो में 2, दुमका में 4, गोड्डा में 8, गुमला में 4, हजारीबाग में 5, कोडरमा में 4, लातेहार में 5, रामगढ़ में 1, सरायकेला में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य में 58 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इसमें बोकारो में 1, देवघर में 13, धनबाद में 2, जमशेदपुर में 8, गोड्डा में 3, हजारीबाग में 3, रामगढ़ में 1, कोडरमा 1, सिमडेगा में 1 और रांची में 25 मरीज शामिल हैं.
18 जिलों एक्टिव केसःराज्य में 24 जिले हैं. इसमें 18 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज है. इसमें बोकारो में 19, चतरा में 3, देवघर में 68, धनबाद में 3, दुमका में 7, जमशेदपुर में 125, गोड्डा में 19, गुमला में 21, हजारीबाग में 22, लातेहार में 9, जामताड़ा में 1, कोडरमा में 6, लातेहार में 9, रामगढ़ में 9, रांची 172, सरायकेला में 21 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
2.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्टःराज्य में अभी तक 2 करोड़ 21 लाख 99 हजार 109 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. इसमें 2 करोड़ 21 लाख 99 हजार 109 सैंपल की जांच हुई हैं, जिसमें अबतक 4 लाख 36 हजार 516 सैंपल पॉजिटिव मिले. वहीं, 4 लाख 30 हजार 653 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं. हालांकि, राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 5 हजार 321 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.01 प्रतिशत है. वहीं, डबलिंग डेज 5672 दिन से घटकर 4311 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.68% से घटकर 98.65 प्रतिशत हो गया है और मोर्टेलिटी रेट अभी भी 1.22 प्रतिशत है.
कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में 8 लाख 64 हजार 995 यानी 54 प्रतिशत ने पहला डोज और 3 लाख 60 हजार 122 यानी 23 ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार किशोर-किशोरियों में 14 लाख 80 हजार 6 यानी 62 प्रतिशत ने पहला और 8 लाख 86 हजार 858 यानी 37 प्रतिशत ने दूसरा डोज लिया है. वहीं, 18 प्लस में 2 करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 1 करोड़ 55 लाख 85 हजार 708 यानी 74 प्रतिशत ने दूसरा डोज लिया है.