रांचीः नए वर्ष के पहले ही दिन जहां झारखंड में कोरोना के 1007 संक्रमित मिले थे वहीं 02 जनवरी को 1057 नये केस कोरोना के मिले हैं. राज्य के 24 में से 18 जिलों में कोरोना के 1057 नए संक्रमित 02 जनवरी को मिले हैं. संक्रमण की दूसरी लहर के बाद लगातार पांचवें दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
ये भी पढ़ेंःCORONA IMPACT: झारखंड में कल से पाबंदियों का दौर होगा शुरू, सीएम ने दिए संकेत
02 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज रांची में जहां 413 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 93, चतरा में 04, देवघर में 30, धनबाद में 110, जमशेदपुर में 179, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 05, हजारीबाग में 30, जामताड़ा में 07, खूंटी में 17, कोडरमा में 42, लातेहार में 01, लोहरदगा में 01, पलामू में 01, रामगढ़ में 24, सिमडेगा में 06 और पश्चिमी सिंहभूम में 84 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इस जिले में नहीं मिले कोई नए संक्रमित
झारखंड के 18 जिले रहे जिसमें 2 जनवरी को नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 6 जिले ऐसे हैं जहां रविवार को एक भी नया केस नहीं मिला है. जिन 6 जिलों में केस नहीं मिले हैं वो हैं पाकुड़, दुमका, गढ़वा, गुमला, साहिबगंज, सरायकेला. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3900 के करीब है.
IMA झारखंड ने लिखा पत्र
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड इकाई ने राज्य में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. जिसमें कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की गई है. इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने की भी मांग की गई है.
सीएम ने बुलाई बैठक
बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ चुकी है. रांची में स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुलाई है. सीएम ने सभी विभागों से सुझाव भी मांगा है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि आज की बैठक के बाद वर्तमान हालात को देखते हुए राज्यहित में तमाम जरूरी फैसले लिए जाएंगे.