रांचीः झारखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो लेकिन कोरोना मरीजों का मिलना बंद नहीं हुआ है. वहीं राजधानी रांची में भी लगातार कोरोना मरीज सबसे ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं. मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 11 मामले रांची में मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःOmicron in Maharashtra : 8 नए मामले, किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा, जानिए दिल्ली का हाल
झारखंड में कोरोना का खतरा बरकरार है. भले ही सरकार कोरोना जागरुकता को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है, फिर भी लोग सावधानी बरतने में लापरवाही कर रहे हैं. अधिकतर लोग बिना मास्क के घूमते दिख रहे हैं. वहीं सोमवार को राज्य में जहां केवल 4 नए मरीज मिले थे, वहीं मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देवघर में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है. जिसके में झारखंड में कोरोना से मरने वालों को संख्या 5142 हो गई है. मंगलवार को झारखंड में 35425 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. अब तक राज्य में कुल 1 करोड़ 74 लाख 78हजार 246 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.
मंगलवार को झारखंड में कोरोना के कुल 13 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद से झारखंड में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 122 हो गई है. जिनका झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर भी राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. खास करके वैसे लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं जो बाहर के देशों से सीधा रांची पहुंच रहे हैं.