झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: 10 घंटे देर से जारी हुई कोरोना अपडेट की आधी-अधूरी रिपोर्ट!, शुक्रवार को मिले 10 नए मरीज - corona update report

ओमीक्रोन के खतरे के बीच झारखंड का स्वास्थ्य महकमा सुस्त नजर आ रहा है. शुक्रवार की कोरोना अपडेट रिपोर्ट 10 घंटे देर से जारी हुई. लेकिन ये रिपोर्ट भी आधी-अधूरी जारी की गयी. क्योंकि उसमें वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी नहीं दी गयी है. 10 दिसंबर को कोरोना के 10 नए केस प्रदेश में मिले हैं.

corona-updates-in-jharkhand
कोरोना अपडेट रिपोर्ट

By

Published : Dec 11, 2021, 11:24 AM IST

रांचीः शुक्रवार 10 दिसंबर रात 09 बजे तक की झारखंड में कोरोना सैंपल टेस्ट, नए संक्रमितों की कुल संख्या, एक्टिव केस और वैक्सीनेशन की जानकारी स्वास्थ्य विभाग हर दिन रात जारी करता रहा है. लेकिन रिपोर्ट जारी करने के समय को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं. शुक्रवार 10 दिसंबर की रात 09 बजे तक का झारखंड कोरोना अपडेट 11 दिसंबर की सुबह जारी की गयी, वह भी आधी-अधूरी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: गुरुवार को झारखंड में कोरोना के मिले 09 नए मरीज, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 130


इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 10 दिसंबर को 36 हजार 945 सैंपल की जांच में कोरोना के 10 नए केस मिले हैं. वहीं कुल 14 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 126 है.

रांची में मिले सबसे ज्यादा मामले
10 दिसंबर को राज्य में हुए 36 हजार 945 सैंपल की जांच में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 08 केस रांची में मिले हैं. वहीं जमशेदपुर में 02 नया केस मिला है. शुक्रवार की सुबह 09 बजे 10 दिसंबर की शाम 09 बजे तक की जारी स्वास्थ्य विभाग की COVID Update के अनुसार इस दौरान जमशेदपुर में 04, धनबाद में 05, सिमडेगा में 04 और पश्चिमी सिंहभूम में 04 कोरोना संक्रामित ठीक भी हुए हैं. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 126 हो गयी है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार सुबह जारी झारखंड COVID Update में यह बताया गया है कि किस जिले में कितना एक्टिव केस अभी है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार बोकारो में 04, चतरा में 03, धनबाद में 06, जमशेदपुर में 37, दुमका में 01, गढ़वा में 01, गुमला में 04, देवघर में 01, कोडरमा में 02, रांची में 57 और खूंटी में 02 एक्टिव केस हैं.

इन जिलों में कोई भी एक्टिव केस नहीं है
राज्य में जिन जिलों में अभी-भी कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. वो जिले हैं लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़, गोड्डा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और साहिबगंज. राज्य में कोरोना के 7डेज ग्रोथ रेट अभी-भी 00% है. वहीं 7डेज डबलिंग दिन 19,710 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.47% है जबकि रिकवरी रेट 98.49% है.

10 दिसंबर के टीकाकरण का आंकड़ा जारी नहीं किया गया
कोरोना को लेकर भले ही राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन गंभीर रहने की बात कहते रहे हों. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं. यहां तक कि मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता को कोरोना और टीकाकरण की जानकारी भी सही से नहीं देते हैं. 10 दिसंबर को राज्य में कितने लोगों को वैक्सीन लगा, उसमें से कितनों को पहला डोज और कितनों को दूसरा डोज दिया गया, इसकी कोई जानकारी कोविड अपडेट में नहीं दी गयी है. 09 दिसंबर को राज्य में 1.13 लाख लोगों को वैक्सीन दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details