रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है. लेकिन राज्य के कई जिलों में छिटपुट मरीज अब भी पाए जा रहे हैं. बुधवार की बात करें तो पूरे झारखंड में कोरोना के 12 नए मरीज मिले. जिसमें बोकारो में एक मरीज, धनबाद में 2 मरीज, जमशेदपुर में 3 मरीज, लातेहार में एक मरीज, रांची में 3 मरीज और चाईबासा में 2 मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का दुष्प्रभावः आमदनी घटने से अभिभावक बच्चों को छोटे स्कूलों में कर रहे शिफ्ट, ड्रॉप आउट का भी संकट
Jharkhand Corona Updates: बुधवार को झारखंड में कोरोना के मिले 12 नए मरीज
झारखंड में कोरोना की रफ्तार काफी कम हुई है. लेकिन अभी तक नए मरीजों के मिलने का सिलसिला कम खत्म नहीं हुआ है. हालांकि झारखंड में कोरोना से रिकवरी रेट राष्ट्रीय स्तर से बढ़िया है.
वहीं 16 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज मरीजों में बोकारो से 4 मरीज, दुमका से एक मरीज, जमशेदपुर से 5 मरीज, लोहरदगा से एक मरीज, पलामू से एक मरीज और रांची से 4 मरीज शामिल हैं. जो ठीक हो कर अपने घर को लौटे हैं. अब तक पूरे राज्य में 3,49,268 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 3,44,038 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य के सभी कोविड टेस्ट सेंटरों पर लगभग प्रति दिन 30 से 35 हजार लोगों के सैंपलों की जांच हो रही है.
सरकारी आकड़ो के हिसाब से अब तक 5140 मरीजों की मौत भी हुई है. लेकिन राहत की बात यह है कि घटते मरीजों की संख्या के बीच मौत के आंकड़े लगभग साफ कम हो गये हैं. राज्य के रिकवरी रेट की बात करें तो वह भी काफी बेहतर है. राज्य का रिकवरी रेट फिलहाल 98.50% है. जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.30% है.
एक्टिव मरीजों के संख्या की बात करें तो बोकारो में फिलहाल 9 एक्टिव मरीज हैं, चतरा में 3 मरीज, धनबाद में 7 मरीज, दुमका में 4 मरीज, जमशेदपुर में 30 मरीज, गुमला में 2 मरीज, लोहरदगा में 5 मरीज, रांची में 33 मरीज और पलामू एवं चाईबासा में एक-एक मरीज अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. जिनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.