रांचीः झारखंड में दीपावली के दिन यानि 4 नवंबर को 22,517 सैंपल टेस्ट में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 8 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है. राज्य में अभी भी 127 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोग घायल
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले - झारखंड में कोरोना का टीका
झारखंड में वैक्सीनेशन की रफ्तार घटी है. वहीं गुरुवार को राज्य में 20 नए केस कोरोना के मिले हैं. जबकि 8 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
4 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम में 06, रांची में 11, रामगढ़ में 01 और जामताड़ा में 02 कोरोना के नए केस मिले हैं. अब तक राज्य में कोरोना के 3,48,828 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 4 नवंबर को राज्य में 08 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. देवघर में 02, धनबाद में 01, जमशेदपुर में 03, जामताड़ा में 01 और रांची में 02 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में 03 लाख 43 हजार 563 लोगों ने अब तक कोरोना को परास्त किया है. राज्य में अभी भी covid19 के एक्टिव केस की संख्या 127 है. जबकि अभी तक 5138 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.
राज्य में कोरोना का सेवन डेज ग्रोथ रेट 00% है. वहीं सेवेन डेज डबलिंग 18395 दिन का है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98. 49% है. जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
4 नवंबर को वैक्सीनेशन
झारखंड में 18 प्लस वाले लोगों की संख्या करीब 2करोड 41लाख 21 हजार 312 है. जिसमें से 01 करोड 51लाख 35हजार 001 (62.75%) को पहला डोज और 57 लाख 75हजार 735 (23.94%) लोगों को दूसरा डोज लगा है. राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो इसे लेकर सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को कोरोना टीका लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है.