झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड के 23 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी नया मरीज, रांची में 10 नए केस - झारखंड में कोरोना मरीज

झारखंड में 31 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले मिले. जबकि 8 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या राज्य में 108 हो गयी है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना

By

Published : Nov 1, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:55 AM IST

रांचीः राज्य में रविवार को 31238 सैंपल की जांच में 10 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं. राज्य में अभी तक 3 लाख 48 हजार 764 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जबकि 08 कोरोना संक्रमित के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 3 लाख 43 हजार 518 हो गयी है. राज्य में अभी तक कोरोना से 5,138 लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में 108 एक्टिव केस राज्य में कोरोना के हैं.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगारी और नियुक्ति को लेकर टूट रहा है युवाओं का सब्र! छात्र संसद के दौरान विधानसभा परिसर में विरोध जताने पहुंचा युवक

31 अक्टूबर को जहां राज्य के 23 जिलों में कोई केस नहीं मिला. वहीं सभी के सभी 10 नए केस रांची में मिले हैं. जबकि इस दौरान धनबाद में 01, दुमका में 01, जमशेदपुर में 03, गढ़वा में 01 और रामगढ़ में 02 कोरोना संक्रमित, कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण
किस जिले में कितने एक्टिव केस31 अक्टूबर को 10 नए केस मिलने और 08 के कोरोना मुक्त होने के साथ ही एक्टिव केस की जिलावार आंकड़े इस तरह हैं. बोकारो में 05, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 11, पूर्वी सिंहभूम में 21, गुमला में 05, हजारीबाग में 03, जामताड़ा में 04, पाकुड़ में 01, रामगढ़ में 10, रांची में 38, सरायकेला में 03 और पश्चिमी सिंहभूम में 03 एक्टिव केस हैं.
31 अक्टूबर के आंकड़े
इन जिलों में कोई केस नहीं

राज्य के 11 जिले सिमडेगा, साहिबगंज, पलामू, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, दुमका, कोडरमा, खूंटी, गोड्डा और गिरिडीह ऐसे जिले हैं जहां एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं हैं.

राज्य में रिकवरी रेट में मामूली गिरावट

आज कोरोना के 10 नए केस मिलने और 08 संक्रमित के ठीक होने की वजह से रिकवरी रेट में मामूली गिरावट आयी है. यह 98.5 % से घटकर 98.49% हो गया है. राज्य में 7 डेज डबलिंग भी 13325 दिन से घटकर 12349 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% पर स्थिर है.

झारखंड में वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन ट्रैकर

झारखंड में अब तक दोनों डोज मिलाकर कुल 02 करोड़ 04 लाख 87 हजार 373 लोगों को वैक्सीन दी गई. जिसमें 01 करोड़ 76 लाख 59 हजार 38 डोज कोविशील्ड का लगा है. वहीं 28 लाख 19 हजार 862 डोज covaxin के और 8473 डोज स्पुतनिक के लगे हैं. 31 अक्टूबर को राज्य में कुल 84,559 लोगों को वैक्सीन दी गई. जिसमें से 34,644 लोगों को पहला और 49,905 लोग को दूसरा डोज दिया गया.

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details