झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, 20 अक्टूबर को मिले 25 नए केस - झारखंड में कोरोना का टीका

झारखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है. बुधवार(20 अक्टूबर) को राज्य में 25 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं दो महीने बाद दुमका में कोरोना का नया मरीज मिला है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना

By

Published : Oct 21, 2021, 7:51 AM IST

रांचीः 20 अक्टूबर को राज्य में हुए 43,543 सैंपल की जांच में कोरोना के 25 नए केस मिलने की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 13 केस अकेले रांची में मिले हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 142 हो गयी है.

ये भी पढ़ेंःआज पूरा होगा 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण, देशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

क्या दुर्गा पूजा के बाद केस बढ़ने का अंदाजा सही साबित होगा?

राज्य के कई चिकित्सक पहले से ही यह अनुमान लगा रहे थे कि पूजा के बाद संभव है कि केस बढ़े और आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच दिन में ही 71 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. वहीं पिछले 11 दिनों में 134 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

बुधवार को सबसे ज्यादा 13 नए कोरोना संक्रमित रांची में मिले

20 अक्टूबर को बोकारो में 06, देवघर में 01, धनबाद में 02, दुमका में 01, जमशेदपुर में 01, गोड्डा में 01 और रांची में 13 नए केस मिले हैं. वहीं इस दरम्यान बोकारो में 01, जमशेदपुर में 04 और रांची में 06 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 142 हो गयी है. राज्य में अब तक कुल 01 करोड़ 55 लाख 64 हजार 842 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 3 लाख 48 हजार 486 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अब तक तीन लाख 43 हजार 209 लोग ठीक भी हो गए हैं. जबकि अब तक 5135 लोगों की जान ग्लोबल पेंडेमिक कोरोना की वजह से गई है.

रांची में अब कुल 89 एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 142 है. जिसमें से 89 संक्रमित रांची के ही हैं. वहीं जमशेदपुर में 15 एक्टिव केस हैं.

दो महीने बाद दुमका में मिला कोरोना पॉजिटिव

दुमका में बुधवार को लगभग 2 माह के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इससे स्वास्थ्य महकमा सचेत हो गया है. कोरोना की रोकथाम के नोडल पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीज जामा प्रखंड का रहने वाला है और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री है. वह बाहर से आया था. उन्होंने जानकारी दी कि इस मरीज ने 1 सप्ताह पूर्व ही सैंपल दिया था जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details