रांचीः राज्य में सोमवार 11 अक्टूबर को 40,086 सैंपल की जांच में 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 08 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी भी 113 है.
ये भी पढ़ेंःये हैं झारखंड के खास डॉक्टर...कोई सुर-ताल के हैं महारथी तो कोई संगीत जैसे परफेक्शन के साथ करते हैं सर्जरी
इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
11 अक्टूबर को हुए 40,086 सैंपल टेस्ट में रांची में 11, धनबाद और पश्चिम सिंहभूम में 01-01केस मिला है. इस दौरान जमशेदपुर में 02 और रांची में 06 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही अब एक्टिव केस की संख्या 108 से बढ़कर 113 हो गयी है. राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 365 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 43 हजार 117 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 5,135 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण डबलिंग डेज फिर घटा 11 अक्टूबर को भले ही 13 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 7डेज डबलिंग डे घटकर 19883 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.5 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना से अब तक 5,135 लोगों की मौत हुई है जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.47% है.
94,146 लोगों का टीकाकरण सोमवार को राज्य के 1,345 वैक्सीनेशन सेशन साइट पर कुल 94,146 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया. जिसमें 53,063 लोगों ने पहला और 41,083 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 39,559 लोग 18 प्लस के, 10,229 लोग 45 प्लस के और 3,271 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 29,247 लोग 18 प्लस के, 8,794 लोग 45 प्लस के और 2,551 लोग 60 प्लस के रहे.
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन