रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. पिछले चार दिन के एक्टिव केस के बढ़ते आंकड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं. 09 सितंबर को राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार और कम होकर 79,739 रही.
ये भी पढ़ेंःइनकम टैक्स रिटर्न : 31 दिसंबर तक बढ़ी समय सीमा
09 सितंबर को नए केस का 67% रांची में मिला
09 सितंबर को राज्य में 49,950 सैंपल जांच में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 12 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 139 से बढ़कर 154 हो गयी है. वैक्सीनेशन की सितंबर महीने में तेज रफ्तार 9 सितंबर को पिछले 07 दिनों की अपेक्षा बेहद धीमी रही और 190 सेशन साइट पर सिर्फ 79,739 लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सका.
झारखंड में कोरोना संक्रमण 09 सितंबर को इन जिलों में मिले नए संक्रमित राज्य में गुरुवार को 24 में से 20 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. वहीं गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 18 नए मामले रांची में मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 02, देवघर में 03 और धनबाद में 04 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 09 सितंबर को जिन 12 लोगों ने कोरोना को मात दी उसमें रांची के 06, पूर्वी सिंहभूम के 02, धनबाद के 01 और पश्चिमी सिंहभूम के 03 मरीज रहे.
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की बढ़ती संख्या राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 22 अगस्त को पहली बार 00% पर गया था. वह फिर 08 सितंबर को 0.01% हो गया. वहीं 7 डेज डबलिंग जो 01 सितंबर को 16877.5 दिन का था वह अब घटकर 11643.75 दिन का रह गया है. राज्य में रिकवरी रेट 98.48% है वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. इसके साथ-साथ चिंता की एक बात और है वह है एक्टिव केस की पिछले 04 दिनों से लगातार बढ़ती संख्या.
देखिये! कैसे हर दिन बढ़ रहे हैं एक्टिव केस
06 सितंबर- 126 एक्टिव केस
07 सितंबर- 129 एक्टिव केस
08 सितंबर- 139 एक्टिव केस
09 सितंबर- 154 एक्टिव केस
राज्य में 09 सितंबर को 79 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन09 सितंबर को राज्य के 1090 सेशन साइट पर 79 हजार 739 लोगों को टीका दिया गया. 09 सितंबर को 57 हजार 539 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज जबकि 22 हजार 200 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 43,349 लोग 18 प्लस के, 10,635 लोग 45 प्लस के और 3,497 लोग 60 प्लस के थे, इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 15,287 लोग 18 प्लस के, 4,857 लोग 45 प्लस के और 1,647 लोग 60 प्लस के रहे.