झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Update: झारखंड में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका - झारखंड में कोरोना का टीका

झारखंड में एक बार फिर रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. एक दिन में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया. इसके अलावे सोमवार को राज्य में 20 जिले ऐसे रहे जहां एक भी कोरोना का नया केस नहीं मिला है.

Jharkhand Corona Update
झारखंड में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

By

Published : Sep 7, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Sep 7, 2021, 8:02 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार 6 सितंबर को भी दिखी. एक बार फिर कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 06 सितंबर को 02 लाख को पार कर गया. राज्य में 06 सितंबर को 51067 सैंपल की जांच में 18 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि इस दौरान 24 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी भी कोरोना के 126 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ेंःबहुत जल्द खुल जाएंगे मंदिरों के फाटक! सत्ता पक्ष के प्रतिनिधिमंडल का सीएम से आग्रह

राज्य के 20 जिलों में कोई नया केस नहीं

राज्य में सोमवार को 24 में से 20 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. वहीं सबसे ज्यादा 08 मामले रांची में मिले हैं, पश्चिमी सिंहभूम में 06 और पूर्वी सिंहभूम में 03 केस मिले हैं. साहिबगंज चौथा जिला रहा जहां 01 केस कोरोना का मिला है. कुल 24 लोगों ने कोरोना को मात दी. जिसमें 14 रांची, 04 जामताड़ा, 02 पूर्वी सिंहभूम एवं अन्य दूसरे जिलों के थे.

झारखंड में कोरोना संक्रमण

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 00% है वहीं 7 डेज डबलिंग 15630.77 दिन है. जबकि रिकवरी रेट 98.48% है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.48% है. 01 सितंबर से 06 सितंबर तक छह दिनों में राज्य में कोरोना के 108 नए केस मिले हैं. जिसमें से 52 (48%) केस सिर्फ रांची में मिले हैं.

6 सितंबर के आंकड़े
राज्य में वैक्सीनेशन का टूटा रिकॉर्ड एक सितंबर 2021 को राज्य में पहली बार 02 लाख 05 हजार 492 लोगों को वैक्सीन दी गई थी. वह रिकॉर्ड 06 सितंबर को टूट गया. जब राज्य के 1982 सेशन साइट पर 02 लाख 10 हजार 559 लोगों को टीका दिया गया. 06 सितंबर को 01 लाख 58 हजार 303 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज. जबकि 52 हजार 256 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 1,17,830 लोग 18 प्लस के, 31,458 लोग 45 प्लस के और 8,956 लोग 60 प्लस के थे, इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 30,253 लोग 18 प्लस के, 15,486 लोग 45 प्लस के और 5,300 लोग 60 प्लस के रहे.
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
Last Updated : Sep 7, 2021, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details