रांचीः झारखंड में 28 जुलाई को हुए 58,148 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 36 लोगों ने इस दरम्यान कोरोना को परास्त किया है. बुधवार को 10 जिलों में एक भी नया केस कोरोना का नहीं मिला है. वहीं जमशेदपुर में एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत के साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5126 हो गया है. वहीं अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 237 रह गयी है. बुधवार को राज्य में कुल 61 हजार 017 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बाघ की आंखों से लेकर पूंछ तक की लगती है बोली, हड्डियों से बनती है शराब
इन 10 जिलों में कोई नया केस नहीं
राज्य के चतरा, दुमका, गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम ऐसे 10 जिले रहें जहां कोई नया केस नहीं मिला है. 28 जुलाई को सबसे ज्यादा 06 संक्रमित बोकारो में मिले, रांची में 04, देवघर में 03 और कोडरमा और धनबाद में 02- 02 नए केस मिले हैं.
सबसे ज्यादा 11 संक्रमित देवघर में हुए कोरोना मुक्त