रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में फिर तेजी दिखने लगी है. वहीं एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. राज्य में 7 मार्च को जहां एक्टिव केस की संख्या महज 199 रह गयी थी. वह 9 मार्च को बढ़कर 333 हो गयी है. यानी दो दिनों में ही 134 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. 9 मार्च को राज्य में 26004 सैंपल की जांच में 87 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक केस राजधानी रांची में डिटेक्ट किया गया है. अकेले रांची में ही 70 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. राहत की बात यह है कि अभी भी राज्य के ज्यादातर जिलों में नगण्य केस मिल रहे हैं.
इन जिलों में नहीं मिला कोई नया केसःराज्य में बुधवार 9 मार्च को 24 में से 15 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं मिले हैं. ये जिले हैं चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, कोडरमा, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़,साहिबगंज, सरायकेला और वेस्ट सिंहभूम. जबकि पिछले 24 घंटे में जिन 9 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें रांची में 70, बोकारो में 2, धनबाद में 2 जमशेदपुर में 4, खूंटी में 1, लातेहार में 1, लोहरदगा में 1, हजारीबाग में 1, सिमडेगा में 5 मरीज मिले हैं.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडःपिछले दो दिनों में झारखंड में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से जहां रिकवरी रेट घटा है. वहीं 7 डेज डबलिंग दिन भी घट गया है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 15971.74 से घटकर 8110.84 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 98.73% से घटकर 98.70 हो गया है. मोर्टेलिटी रेट 1.22% है.
Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, 9 मार्च को मिले 87 नए मरीज - झारखंड में कोरोना संक्रमण
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. 9 मार्च को राज्य में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 333 हो गई है.
झारखंड में टीकाकरणःराज्य में अब तक हेल्थ केयर वर्कर्स ग्रुप में 208385 को पहला, 190408 को दूसरा और 66968 को बूस्टर डोज दिया गया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स ग्रुप में 366017 को पहला, 331136 को दूसरा और 86827 को बूस्टर डोज दिया जा चुका है. 15 से 17 वर्ष के किशोर वाले ग्रुप में 1298499 को पहला डोज, 554211 को दूसरा डोज दिया गया है. 18 से 44 वर्ष उम्र समूह में 13732964 को पहला डोज, 8771034 को दूसरा डोज दिया गया है. 45 से 59 वर्ष उम्र समूह में 4161774 लोगों को पहला डोज, 3110570 को दूसरा डोज दिया गया है. इसी तरह 60 वर्ष और उससे ऊपर के समूह में 2547125 लोगों को पहला, 1860494 लोगों को दूसरा और 82012 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है.