रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण रांची और जमशेदपुर के बाद कोडरमा में तेजी से बढ़ रहा था. 25 दिसंबर को अभ्रख नगरी कोडरमा की तरह कोयलांचल के धनबाद में भी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं. पिछले छह दिनों में झारखंड में कोरोना के नए केस मिलने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. शनिवार 25 दिसंबर को राज्य में कुल 58 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 316 हो गयी है. 25 दिसंबर को 84.7 हजार लोगों का झारखंड में वैक्सीनेशन हुआ.
ये भी पढ़ेंः 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी
25 दिसंबर को किस जिले में मिले कितने केस
25 दिसंबर को झारखंड में 28,633 सैंपल की जांच में 58 सैंपल में covid19 नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. जिसमें अकेले कोडरमा में 18, रांची में 22, धनबाद में 13, जमशेदपुर में 2, हजारीबाग में 2 और देवघर में 1 नए केस मिले हैं. इस दौरान जमशेदपुर में 2, कोडरमा में 3 और रांची में 10 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अभी झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 316 है.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
25 दिसंबर को बोकारो में 6, चतरा में 3, देवघर में 1, धनबाद में 32, जमशेदपुर में 25, गुमला में 8, हजारीबाग में 3, कोडरमा में 105, रांची में 125, सिमडेगा 1, पश्चिमी सिंघभूम में 1, सरायकेला खरसावां में 1एक्टिव केस है. जबकि लोहरदगा, खूंटी, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़,साहिबगंज ऐसे जिले हैं जहां 25 दिसंबर को कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं था.
तेजी से बदलने लगे हैं कोविड19 इंडिकेटर्स से जुड़े आंकड़ें
पिछले छह दिनों में ही झारखंड में कोरोना के 266 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 215 (80%) केस राज्य के तीन जिले कोडरमा (103), रांची (90) और जमशेदपुर (22) में हैं. 25 दिसंबर को धनबाद में भी 13 नए केस मिलने से झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसका असर राज्य में covid19 से जुड़े कोरोना इंडिकेटर्स पर भी पड़ा है. राज्य में 20 दिसंबर को जहां 7डेज डबलिंग 13787 दिन का था, वहीं 23 दिसंबर को यानि चार दिन में ही घटकर 8927 दिन का हो गया था. 24 दिसंबर को उसमें और कमी आयी और यह घटकर 7473 दिन का हो गया था. 25 दिसंबर को तो यह 6378 दिन का रह गया. इसी तरह बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के चलते रिकवरी रेट भी 98.47 % से घटकर 98.45 % हो गया था. जिसमें और गिरावट हुई है अब राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.43%है.
84.7 हजार लोगों को लगी वैक्सीन
झारखंड में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 25 दिसंबर को 84 हजार 760 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 32,449 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 52311 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. 1 करोड़ 81 लाख 19 हजार 988 (75%) लोगों को झारखंड में वैक्सीन का पहला डोज और 1 करोड़ 5 लाख 87 हजार 866 (44%)लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है.