झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: 9 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 3 हजार 444 नए मरीज, 6 की मौत - झारखंड कोरोना न्यूज

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. हालांकि रविवार को शनिवार की तुलना में कम संख्या में नए मरीज मिले हैं. लेकिन भी नए मरीजों की संख्या 3 हजार से ज्यादा है. वहीं रविवार को झारखंड में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना

By

Published : Jan 10, 2022, 6:37 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार जारी है. राज्य में रविवार 09 जनवरी को कुल 3444 नए मरीज मिले. 1208 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23328 हो गयी है. राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं.

य़े भी पढ़ेंःPrecaution Dose of Covid: आज से देश में लगेगी Booster Dose

09 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रांची में जहां सबसे ज्यादा 1143 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 186, चतरा में 73, देवघर में 135, धनबाद में 199, जमशेदपुर में 542, गिरिडीह में 24, गोड्डा में 49, गुमला में 17, हजारीबाग में 92, जामताड़ा में 16, खूंटी में 73, कोडरमा में 86, लातेहार में 05, लोहरदगा में 42, पलामू में 129, पाकुड़ में 12, रामगढ़ में 232, सिमडेगा में 58, पश्चिमी सिंहभूम 140, दुमका में 40, गढ़वा में 46, साहिबगंज में 74 और सरायकेला में 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23,328 है. Covid19 से 09 जनवरी 2022 को जमशेदपुर में 04, गोड्डा में 01 और कोडरमा में 01 मौत होने के साथ ही झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5170 हो गयी है.

कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड

झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से राज्य का कोरोना इंडिकेटर्स में लगातार खराब स्थिति होती जा रही है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.80% से बढ़कर 0.87% हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 86.86 दिन से घटकर 79.74 दिन का रह गया है. रिकवरी रेट भी 92.98% से घटकर 92.45% और मोर्टेलिटी रेट 1.38% से घटकर 1.36% रह गया है. मोर्टेलिटी रेट छोड़ सभी इंडिकेटर्स पर झारखंड का औसत राष्ट्रीय औसत से खराब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details