झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में कोरोना के मिले 4719 नए मरीज, 4 की मौत - झारखंड की कोरोना रिपोर्ट

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को झारखंड में कोरोना के 4719 नए मरीज मिले. वहीं चार मरीजों की मौत भी हो गई.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना

By

Published : Jan 12, 2022, 6:57 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है. रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद लापरवाही कोरोना संक्रमण के प्रसार में बड़ी वजह है. मंगलवार को झारखंड में 4719 नए मरीज मिले हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 1692 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 29042 एक्टिव मरीज हैं. वहीं झारखंड में कोरोना से अब तक 5176 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी सबसे अधिक मरीज रांची में ही मिले हैं. रांची में मंगलवार को 1592 नए मरीज मिले हैं.

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार तमाम एहतियात बरत रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर रखे हैं. लोगों को समझाया जा रहा है कि वो गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दी गई है. अस्पतालों में भी आपात व्यवस्था की गई है. कोरोना के दूसरी लहर के दौरान मिले एक्सपीरियंस से सबक लेते हुए सरकार ने इस बार तमाम अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वो कोविड मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था रखें.

कोरोना के प्रमुख लक्षण

  • बुखार, खांसी और थकान
  • स्वाद और गंध न पता चलना
  • गले में खराश, सिरदर्द, दस्त, खुजली और दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
  • बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन
  • सीने में दर्द

कोरोना से ऐसे करें बचाव

  • वायरस से संक्रमित होने के 5-6 दिन बाद दिखते हैं लक्षण, कुछ मामलों में 14 दिन तक लग रहे
  • जिन लोगों को खास दिक्कत नहीं है, उन्हें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घबराए बगैर घर पर रहना चाहिए.
  • सांस फूलने, बोल न पाने जैसे गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं.
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, यानी 1 मीटर की दूरी और मास्क का खयाल रखें
  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं. टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फॉलो करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details