रांची: झारखंड में शनिवार (13 नवंबर) को 33 हजार 344 सैंपलों की जांच में 15 नए लोगों में संक्रमण मिला है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 141 पर पहुंच गई है. राज्य में सबसे ज्यादा 93 एक्टिव केस राजधानी रांची में होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है.
ये भी पढे़ं- पाकुड़ में दो लाख लोगों ने अबतक नही लिया है वैक्सीन का पहला डोज, प्रशासन का विशेष अभियान शुरू
4 जिलो में मिले नए संक्रमण
शनिवार (13 नवंबर) को जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 जिलों रांची, जमशेदपुर, देवघर और गुमला में नए केस मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा रांची में 8 देवघर में 2 जमशेदपुर में 4 और गुमला में एक 1 केस की पुष्टि हुई है.
26 लोगों ने कोरोना को दिया मात
15 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ राज्य में अबतक 3 लाख 48 हजार 992 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि अलग-अलग जिलों से 26 लोगों के कोरोना मुक्त होने से कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या भी बढ़कर 03 लाख 43 हजार 713 हो गयी है. राज्य में अबतक 5 हजार 138 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
13 जिलों में नहीं है एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 13 ऐसे जिले है जहां अभी एक भी एक्टिव केस कोरोना के नहीं हैं. बोकारो, हजारीबाग, दुमका,गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, पलामू, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और साहिबगंज में एक्टिव केस नहीं हैं.
इन जिलों में है एक्टिव केस
राज्य में अभी 141 एक्टिव केस कोरोना के हैं, जिसमें सिमडेगा में 2,चतरा में 3, देवघर में 4, धनबाद में 12,जमशेदपुर में 14, जामताड़ा में 4,रामगढ़ में 3, रांची में 93, सरायकेला में 3,वेस्ट सिंहभूम में 01 एक्टिव केस कोरोना के हैं.
झारखंड कोरोना इंडिकेटर्स
झारखंड में 7डेज ग्रोथ रेट जहां 00% है वहीं दो- तीन दिनों से नए केस बढ़ने के साथ कोरोना का 7 डेज डबलिंग दिन 15391 दिन का हो गया है । वहीं रिकवरी रेट 98.48% है ।
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
शनिवार (13 नवंबर) को राज्य में 87 हजार 793 लोगों को वैक्सीन दिया गया जिसमें 34 हजार 298 लोगों को पहला डोज और 53 हजार 495 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.
16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज
देश में स्वतंत्रता के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक राज्य में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसके तहत राज्य के सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा. वहीं NDD के तहत कैंसर,डायबिटीज, बीपी की जांच होगी वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में कुल 1619 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं. जबकि देशभर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज में 75 लाख लोगों को NCD के तहत स्क्रीनिंग होगी वहीं 7.5 लाख लोगों को हेल्थ वेलनेस सेशन होगा.