रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. 13 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 35 हजार 619 सैंपलों की जांच में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग, मिशन 100 करोड़ की ओर बढ़ रहा भारत
इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
13 अक्टूबर को सबसे ज्यादा रांची में 07 नए केस मिले हैं जबकि बोकारो में 04, पूर्वी सिंहभूम में 02 और रामगढ में 01 केस मिला है. जबकि इसी दरम्यान जमशेदपुर में 02, बोकारो में 01और रांची में 05 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में अब तक 03 लाख 48 हजार 395 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें 03 लाख 43 हजार 134 लोग ठीक हुए हैं जबकि 5135 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
संक्रमण के 13 अक्टूबर के आंकड़े डबलिंग डेज के आकंड़ों में कमी13 अक्टूबर को 14 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 7डेज डबलिंग डे अब 20867 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48 % है. राज्य में कोरोना से अब तक 5 हजार 135 लोगों की मौत हुई है जो कुल संक्रमित मरीजों का 1.47% है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण 18674 लोगों का टीकाकरण
बुधवार (13 अक्टूबर )को राज्य के 291 वैक्सीनेशन केंद्रों पर सिर्फ 18 हजार 674 लोगों को कोरोना से बचाव का वैक्सीन दिया गया जिसमें 9 हजार 244 लोगों ने पहला और 9430 लोगों ने दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 6 हजार 908 लोग 18 प्लस के , 1 हजार 589 लोग 45 प्लस के और 747 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह 2nd डोज लेने वालों में 6 हजार 592 लोग 18 प्लस के,1804 लोग 45 प्लस के और 951 लोग 60 प्लस के रहे.