रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 100 सैंपलों की जांच में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें अकेले रांची में 10 नए केस मिले हैं. राज्य में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 65 से बढ़कर 72 हो गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में आम बीमारियों की तरह फैल रहा है कैंसर, लोगों को जागरूक करने की जरूरत
एक करोड़ 45 लाख 22 हजार 754 सैंपलों की टेस्ट
राज्य में अब तक 1 करोड़ 45 लाख 22 हजार 754 सैम्पल का कोरोना टेस्ट हो चुका है. जिसमें अभी तक 03 लाख 48 हजार 174 सैम्पल में कोरोना का संक्रमण मिला है वहीं 03 लाख 42 हजार 969 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 5 हजार 133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा राज्य के इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस
पिछले 24 घंटे में झारखंड में तीन जिलों में नया केस मिला है. रांची में 10,देवघर में 01 और जामताड़ा में 01 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं रांची में 04 और जमशेदपुर में 01 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए हैं.
कोरोना संक्रमण के 24 सितंबर के आंकड़े रिकवरी रेट 98.5% पर बरकरार
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 00.00% है तो 7 डेज डबलिंग डे 33120.96 से एक बार फिर घटकर 28153.42 दिन का हो गया है वहीं रिकवरी रेट अभी भी 98.5% है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.
1.79 लाख से ज्यादा टीकाकरण
राज्य में 24 सितंबर को 1824 सेशन साइट पर 1 लाख 79 हजार 288 लोगों को वैक्सीन लगाया गया जिसमें 1 लाख 15 हजार 343 लोगों ने पहला डोज लिया वहीं 63 हजार 895 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 86 हजार 299 लोग 18 प्लस के 21 हजार 433 लोग 45 प्लस के और 7 हजार 606 लोग 60 प्लस के रहे, इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 44 हजार 274 लोग 18 प्लस के, 13 हजार 655 लोग 45 प्लस के और 5 हजार 357 लोग 60 प्लस के थे.
24 सिंतबर को वैक्सीनेशन के आकंड़े