रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आती जा रही है. 15 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 41 हजार 387 सैंपलों की जांच में राज्य में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 5 केस रांची में जबकि धनबाद, जमशेदपुर, खूंटी, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम में 01-01 केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 110 है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण नियंत्रित, पर बच्चों में वायरल फीवर और जापानी इंसेफेलाइटिस ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता
11 मरीजों ने कोरोना को दी मात
15 सितंबर को 11 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसमें सबसे ज्यादा 8 लोग रांची में इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. जबकि जमशेदपुर में एक और पश्चिमी सिंहभूम में 02 कोरोना संक्रमित मरीज इससे मुक्त हो गए हैं.
झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा शून्य के स्तर पर पहुंचा 7डेज ग्रोथ रेट
राज्य में फिर एक बार 7डेज ग्रोथ रेट 0.00% हो गया है. वहीं 7डेज डबलिंग डेज बढ़कर 15782.36 दिन का हो गया है. जबकि राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.49% है और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
1 लाख 21 हजार 137 लोगों का टीकाकरण
15 सितंबर को राज्य में 01 लाख 21 हजार 137 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है. जिसमें 80 हजार 711 लोगों को पहला डोज और 40 हजार 426 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 18 प्लस के 60 हजार 706 लोग, 45 प्लस के 14 हजार 397, 60 प्लस के 5 हजार 594 लोग रहे. वहीं सेकेंड डोज लेने वालों में 27 हजार 417 लोग 18 प्लस के, 8 हजार 313 लोग 45 प्लस के और 4 हजार 78 लोग 60 प्लस के रहे.
15 सितंबर को वैक्सीनेशन के आंकड़े