रांची: राज्य में शुक्रवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़े राहत दे रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 18 जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. वहीं राजधानी रांची में संक्रमण के 14 नए केस मिलने से चिंता बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-Kumbh Fake Covid Test : उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, गिरी गाज
6 जिलों में मिले संक्रमण के 21 नए मामले
रांची में 14 नए केस मिलने के अलावे बोकारो में 02 जामताड़ा में 02, चतरा, खूंटी और साहिबगंज में एक-एक नए केस मिले हैं. इस तरह शुक्रवार को पूरे राज्य में संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक हुए 01 करोड़ 27 लाख 58 हजार 832 सैंपल की जांच में कुल 03 लाख 47 हजार 815 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें 03 लाख 42 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5132 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. आज की तारीख में भी राज्य में कोरोना के 146 एक्टिव केस बचे हैं.