रांचीः झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कमांड में है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट घटकर 0.05% रह गया है तो डबलिंग डेज 1,378 दिन से भी ज्यादा का हो गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में हुए 41,065 लोगों के कोरोना टेस्ट में 190 लोगों के सैंपल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है जबकि 587 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. हालांकि कोरोना से देवघर, गिरिडीह और रांची में 01-01 मौत भी हुई है. राज्य में अबतक कोरोना से 5,092 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी कोरोना के 2,246 एक्टिव केस हैं.
कहां कितने संक्रमित
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले, जहां 35 लोगों में संक्रमण मिला, रांची में 20, हजारीबाग में 18, गुमला में 10 और सरायकेला में 19 लोगों में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला. वहीं, 18 जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं. दुमका और खूंटी में कोई संक्रमित नहीं मिला. इधर, पश्चिमी सिंहभूम में 03, सरायकेला में 01, साहिबगंज में 02, रामगढ़ में 03, पलामू में 04, पाकुड़ में 01, लोहरदगा 03, लातेहार 06, कोडरमा 07, जामताड़ा 04, गुमला 10, गोड्डा 04, गिरिडीह 05, गढ़वा 02, देवघर 06 और बोकारो में 09 नए केस मिले हैं.
राज्य में लोगों का टीकाकरण
बुधवार को राज्य में करीब 73,365 लोगों का टीकाकरण हुआ है. 16 जून को 60 हजार 17 लोगों को पहला डोज दिया गया है वहीं, 13 हजार 799 लोगों ने सेकेंड डोज लिया है.