रांची: झारखंड में कोरोना के दस्तक देने के बाद से हर दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना अपडेट मीडिया को जारी किया जाता रहा है, यह उस समय भी जारी रहा जब राज्य में कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव को लेकर त्राहिमाम की स्थिति थी, बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी के बीच हर दिन राज्य में हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे थे. उन दिनों भी मीडिया के माध्यम से हर दिन यह जानकारी राज्य की जनता को दी जाती रही कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है परंतु शुक्रवार को यह परंपरा स्वास्थ्य विभाग ने तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी, 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगेगा टीका, पीएम ने बताया उपलब्धि
20 अगस्त को नहीं जारी हुआ कोरोना अपडेट
20 अगस्त को कोरोना अपडेट जारी नहीं करने पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. 19 अगस्त को जारी आंकड़ों की ही मानें तो सिर्फ रांची में ही कोरोना के 104 एक्टिव केस हैं. जबकि बीते 45 मरीज सामने आने की बात कही गई थी. अब सवाल ये उठ रहा है कि सूची क्यों नहीं जारी की गई. ये सवाल तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब अपर मुख्य सचिव ने हर कोरोना संक्रमित को सरकारी आइसोलेशन सेंटर या जिला कोविड अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में रखना मेंडेटरी कर रखा है.